नरवर: धुवाई चौराहे रोड पर लगे ठेले से लोग हो रहे परेशान, नगरपरिषद नहीं कर रही कार्रवाई <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
नरवर नगर परिषद में हर तरफ से लोग परेशान धुवाई चौराहे के चारो ओर रोड पर लगे ठेले कई बार शिकायत के वाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई खबर आज दिनांक 17 अप्रैल दिन के 12 बजे की नगर परिषद से है नरवर धुवाई चौराहे पर चारो ओर रोड पर सब्जी व नाश्ता के ठेले लग रहते हैं जिससे आए दिन रोड जाम हो जाता है और कई बार इस जगह पर एक्सीडेंट भी हो गए हैं