नरवर: धुवाई चौराहे रोड पर लगे ठेले से लोग हो रहे परेशान, नगरपरिषद नहीं कर रही कार्रवाई #jansamasya
नरवर नगर परिषद में हर तरफ से लोग परेशान धुवाई चौराहे के चारो ओर रोड पर लगे ठेले कई बार शिकायत के वाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई खबर आज दिनांक 17 अप्रैल दिन के 12 बजे की नगर परिषद से है नरवर धुवाई चौराहे पर चारो ओर रोड पर सब्जी व नाश्ता के ठेले लग रहते हैं जिससे आए दिन रोड जाम हो जाता है और कई बार इस जगह पर एक्सीडेंट भी हो गए हैं