घंसौर के बर्राटोला निवासी सुनील उईक ने जबलपुर से गोटेगांव तक हुई 70 किमी अल्ट्रा मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद वह अपने ब्लॉक घंसौर पहुंचे जहां पर आज 3 जनवरी 2026 दिन शनिवार को घंसौर ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी ने उनका सम्मान किया; इस प्रतियोगिता का आयोजन नशा मुक्ति के उद्देश्य से हुआ था और सुनील ने 4 घंटे 45 मिनट में दौड़ पूरी की।