झाड़-फूंक और ताबीज से इलाज का झांसा देकर महिला से 1 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता पंचमी चक्रधारी की शिकायत पर थाना कांकेर में अपराध दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की गई। आरोपियों शाबिर खान एवं अफसर खान ने पीड़िता की बच्ची के जादू-टोना से पीड़ित होने का डर दिखाकर पैसे की मांग की।