सूरतगढ़: व्यवसाय में लगी पूंजी हड़पने का आरोप, वार्ड 33 के निवासी व्यक्ति ने कई लोगों पर कराया केस दर्ज
सूरतगढ़ के सिटी पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने पूंजी हड़पने, चेक वापस नहीं देने के आरोप में कई जनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थाना से शनिवार शाम मिली जानकारी के मुताबिक इसे लेकर वार्ड-33 निवासी हनुमान प्रसाद ने परिवाद दिया है। जिसमें अश्वनी खंडेलवाल उर्फ़ रिंकू, हरिओम गुप्ता तथा अन्य जनों पर पूंजी हड़पने और चेक वापस नही देने का आरोप लगाया है।