एटा: गांव कांगरोल के समीप हाईवे पर चलते कंटेनर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने सूचना पर पहुंचकर आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला
थाना मलावन क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव कंगरोल समीप अज्ञात कारणों के चलते कंटेनर में अचानक आग लग गई गनीमत रही कंटेनर चालक ने अपनी सूझबूझ के चलते कूद कर जान बचाई, इस दौरान कंटेनर चालक घायल हो गया जानकारी करने पर कंटेनर चालक ने बताया पटना से गुडगांव जा रहे थे, रविवार सुबह आग लग गई, सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स सहित फायर विगेड टीम मौके पर पहुंची, आग पर काबू पाया।