हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ एनडीपीएस कोर्ट ने पोस्त तस्कर भाइयों को 20-20 साल के कठोर कारावास की सुनाई सजा
न्यायालय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस प्रकरण ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए 1 क्विंटल 56 किलोग्राम पोस्त की तस्करी के मामले में फैसला सुनाते हुए दोषी दो भाइयों को बीस-बीस साल के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया। साथ ही दो-दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना अदा नहीं करने पर अतिरिक्त कारावास भुगतने के आदेश पारित किए।