बल्लबगढ़: अनाज मंडी बल्लभगढ़ में 9वें दिन दोपहर तक कुल 36500 क्विंटल गेहूं की हुई सरकारी खरीद
बल्लबगढ़ अनाज मंडी में आज दोपहर तक कुल 36500 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद हुई है और इस बार गेहूं की सरकारी खरीद के लिए दो एजेंसी वेयरहाउस और डीएफएससी को गेहूं की सरकारी खरीद के लिए निर्धारित किया गया है। आढ़ती सड़क पर गेहूं डालकर रास्ता जाम ना करें उसके लिए मार्केट कमेटी ने नोटिस जारी कर दिया है।