चक्रधरपुर: भोया रेलवे फाटक के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी
पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड के भोया रेलवे फाटक के समीप सड़क दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक विश्वनाथ मुंडारी का मौत हो गई। बताया जाता है कि एक मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन लोग खूंटपानी की ओर जा रहे थे,इसी दौरान उनकी मोटरसाइकल का संतुलन बिगड़ गया,इससे तीनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।