महसी: रामगांव थाने की पुलिस ने चमारनपुरवा और नेबुआरी से 40 लीटर कच्ची व 47 पाउच देशी शराब के साथ दो कारोबारी को दबोचा
थाना प्रभारी राजकुमार पांडे ने बताया कि कुंआरे पुत्र महादेव निवासी चमारन पुरवा मुंशी लाल राजपूत पुत्र पंचम राजपूत निवासी नेबुआरी को उप निरीक्षक अयोध्या सिंह, मैनेजर सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, अमित तिवारी ने रविवार दोपहर करीब 2 बजे गिरफ्तार किया। कारोबारी के पास से पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब एवं 47 पाउच देशी शराब बरामद किया।