झाझा: एकडारा शिवमंदिर के पास अज्ञात लोगों ने एक घर के लोहे के मुख्य गेट में जोड़ा बिजली का नंगा तार, बाल-बाल बचे घर के लोग
Jhajha, Jamui | Nov 5, 2025 झाझा थाना क्षेत्र के एकडारा शिवमंदिर के पास अज्ञात लोगों ने एक घर के लोहे के मुख्य गेट में बिजली का नंगा तार जोड़ दिया, जिससे बुधवार की सुबह 6 बजे परिवार करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। गृहस्वामी बजरंगी मंडल ने बताया कि रात में किसी ने जान से मारने की नीयत से घर के मीटर का तार खोलकर गेट से जोड़ दिया था। सुबह गेट छूते ही उन्हें करंट लगा, लेकिन सूखे डं