चौमूं शहर के रैगर मोहल्ले में देर रात एक खड़ी बाइक में आग लगाने का मामला सामने आया है। आशंका है कि अज्ञात लोगों ने बाइक में आग लगाई, जिससे वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।