बदलापुर: मेढ़ा गांव में दो दिवसीय ऐतिहासिक विजय दशमी मेले के उपलक्ष में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
बदलापुर तहसील क्षेत्र के मेढ़ा गांव में आयोजित दो दिवसीय ऐतिहासिक विजय दशमी मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें दूर-दराज से आए पहलवान अपने दांव-पेंच दिखाए। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा।