रतवारा थाना क्षेत्र के आलमनगर सोनामुखी सड़क पर सोना मुखी के नजदीक बजरंगबली मंदिर के समीप पुल के नीचे खेत में पूर्व मुखिया के पुत्र का शव बरामद हुआ। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। परिजनों के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को कई घंटे तक सड़क को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर सड़क जाम को तोड़कर आवागमन चालू किया गया।