प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण सिंह जी ने किया इगलास सीएचसी का निरीक्षण
Iglas, Aligarh | Feb 15, 2025 अलीगढ़ के तहसील इगलास मैं निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने मरीजों व उनके तिमारदारों से जाना हालचाल,प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण सिंह ने सीएचसी पर मरीजों के लिए और मशीनरी बढ़ाने की बात कही हैं,प्रभारी मंत्री ने सीएमओ व सीएचसी अधीक्षक इगलास से सीएचसी पर उपलब्ध दवाइयों की व्यवस्थाओं को लेकर की वार्तालाप भी की गई,इगलास सीएचसी की चाक चौबंद व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्ट नजर आए प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह,सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर स्कन्द राजा के नेतृत्व में सीएचसी इगलास की व्यवस्थायें दुरुस्त भी की गई।और यह भी बताया गया कि ऐसे ही सही हॉस्पिटलो कि व्यवस्था होनी चाहिए।