गंगरार: सर्विस रोड पर बजरी से भरे डंपर ने लगाई ब्रेक, पीछे से आ रहा ट्रेलर डंपर में जा घुसा
सर्विस रोड पर तेज रफ्तार ने एक और हादसा कर दिया। कस्बे के पास चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहा एक खाली ट्रेलर सामने चल रहे बजरी से भरे डंपर के अचानक धीमा होने पर तेज धमाके के साथ पीछे जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर का केबिन चकनाचूर हो गया और चालक अंदर ही बुरी तरह फंस गया। हादसा होते ही आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर पहुंचे।