पांचाल घाट गंगा तट पर 3 जनवरी से मेला श्री रामनगरिया लगा हुआ है।उत्तरी बंधे पर गंगा का कटान तेज हो जाने से समस्या बढ़ गई है।इसके चलते छठी सीढ़ी पर कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं की राउटिओ को हटाना पड़ गया है।बुधवार शाम करीब चार बजे भी शाहजहांपुर निवासी कल्पवासी अपना सामान हटाते दिखे।गंगा का कटान काफी तेज होने से हालात खराब हो रहे है।