गोबिंदपुर राजनगर: हेंसल पहुंचे पूर्वी सिंहभूम सांसद विधुत वरण महतो,जगधात्री मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र की शुख शांति की कामना की।
राजनगर प्रखंड के हेंसल में चल रहे पांच दिवसीय जगधात्री पूजा अनुष्ठान के तीसरे दिन एकादशी पर शनिवार की दोपहर पर पूर्वी सिंहभूम के सांसद विधुत वरण महतो हमाँ जगधात्री के दरबार पहुंचे, इस मौके पर उनकी पत्नी भी उनके साथ पहुँची,और माँ जगधात्री की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की शुख समृद्धि की कामना की,इस मौके पर उन्होंने कहा कि माँ का आशीर्वाद लेने मैं अपने परिवार के सा