मवाना: बहसूमा के सैफपुर में ₹10,000 और बुफर की चोरी के आरोपी को बहसूमा पुलिस ने समसपुर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Mawana, Meerut | Sep 18, 2025 16 सितंबर को बहसूमा के सैदपुर में सतीश के यहां ₹10000 वह बुफर की चोरी हुई थी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। गुरुवार को बहसूमा पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर चोर अंकित को गुरुवार दोपहर 3:00 बजे समसपुर के पास से 1250 रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर की गई पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।