दीगोद: स्टेट हाइवे 70 दीगोद इलाके में तेज रफ्तार बस स्टेरिंग फेल होने से ड्रेन में गिरी, यात्री बाल-बाल बचे
Digod, Kota | Sep 28, 2025 जिले के दीगोद थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे 70 पर रविवार सुबह 11:00 बजे करीबन चंद्रावला से बूंदी माताजी के दर्शन करवाने यात्रियों को ले जा रही बस के स्टेरिंग फेल होने से ड्रेन में गिर गयी। दीगोद पुलिस के अनुसार यात्रियों से भरी बस चंद्रावला से बूंदी की तरफ माताजी के दर्शन करवाने यात्रियों को ले जा रही थी कोटसुआ गांव के निकट स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित ह