अकबरपुर: कानपुर देहात में करीब दो लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची जारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
सहायक निर्वाचन अधिकारी अजीत पांडेय ने बताया कि राज्य निर्वाचन द्वारा एआई टूल्स के माध्यम से जो सीमिलर नाम है, उनकी सूची जारी की गई है, वास्तविक उनका डुप्लीकेट्स नेम को संभावित डुप्लीकेट्स नाम दिया गया है उनमें से कई नाम ऐसे है जिनकी वल्दियत अलग अलग है, उनकी हम BLO के माध्यम से जांच करा रहे हैं।कुल दो लाख दो सौ सैंतीस संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची आई है।