बैजनाथ: बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद कनाडा की महिला पैराग्लाइडर पायलट की मौत, 3900 मीटर की ऊंचाई पर चला रेस्क्यू अभियान
पैरागलिडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध घाटीबिलिंग से दो दिन पहले पैराग्लाइडिंग की उड़ान भरने वाली कनाडा की 27 साल की महिला पायलट की क्रैश लैंडिंग से मौत हुई है। महिला पायलट ने बिलिंग से लोन भरने के बाद आदि हिमानी चामुण्डा के पीछे धौलाधार की पहाड़ियों में क्रैश लैंडिंग हुई थी। माउंटेन पैरा रेस्क्यू टीम के राहुल ने सोमवार को 5बजे बताया कि चौपर की मदद से शवकोनिकला