सरैयाहाट: सरैयाहाट/हंसडीहा में स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मारी, दो घायल
सरैयाहाट/, हंसडीहा गोड्डा सड़क मार्ग एवं हंसडीहाथाना क्षेत्र के मवेशीहाट व पंचायत भवन के समीप शनिवार 5:40 पीएम को हंसडीहा से गोड्डा की ओर जा रहे हैं बाइक में सवार दो लोगों को स्कॉर्पियो में टक्कर मार दिया जिसके कारण बाइक में सवार दो लोग घायल हो गए घायलों में मनोज कुमार तथा सूरज कुमार शामिल है जो गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाले बताया जा रहे हैं।