सीआईएसएफ मैदान पर अखिल भारतीय टी 20 लैदर बाल क्रिकेट यूसीए कप के सातवे दिन गुरुवार को अंतिम क्वार्टर फाईनल मैच खेला गया। जम्मू कश्मीर की टीम ने चंडीगढ को पराजित कर सेमी फाईनल में प्रवेश किया। नौ जनवरी को सेमी फाईनल मैंच खेला जाएगा। गुरुवार को पांच बजे मैच के पुरस्कार दिए गए।चंडीगढ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।चंडीगढ की टीम ने 135 रन बनाए।