समेली: समेली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे की तैयारी में हादसा, दो मजदूरों की मौत
Sameli, Katihar | Sep 26, 2025 समेली प्रखंड मुख्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बैरिकेट लगा रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद हनीफ (40) और उनके भतीजे मोहम्मद गुलजार (24) के रूप में हुई है। घटना आज सुबह करीब 4 बजे की है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी। आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।