डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह ने मंगलवार को सफखाना रोड स्थित महादलित बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने पेयजल संकट सहित कई मूलभूत सुविधाओं की कमी की शिकायतें विधायक के सामने रखीं। लोगों ने बताया कि बस्ती में पानी की आपूर्ति नियमित नहीं होने से दैनिक कार्यों में काफी परेशानी होती है।