बैराड़: सीएचसी बैराड में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शिविर, 315 मरीजों ने कराया परीक्षण
स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत पोहरी विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैराड में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिनमें हायपरटेंशन मेडीसिन, दंत रोग, नेत्र रोग एवं शिशु रोग का शनिवार शाम 5 बजे तक 315 मरीजो का परीक्षण किया गया।बीएमओ डॉ दीक्षांत गुधोनिया के नेतृत्व में शिविर का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष धीरज व्यास के द्वारा किया गया।