डुमरी टांगरडीह के समीप दोपहर के 2:30 बजे एक वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गए हैं जहां सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया है।टागंरडीह निवासी 72 वर्षीय रामेयार भगत नशे की हालत में रोड पर कर रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार छोटाकरनी निवासी 52 वर्षीय सारी सकिचन्द घासी ने धाक्का मार दिया।