6 महीने की मेहनत से जोड़े सिक्के किसान परिवार ने खरीदी नई स्कूटी #ChhattisgarhNews #Jashpur #InspiringStory #gbntoday
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है। यहां एक किसान परिवार ने अपनी 6 महीने की कड़ी मेहनत और बचत से 40 हजार रुपये जुटाए जिनमें ज्यादातर 10 और 20 रुपये के सिक्के थे। परिवार इन सिक्कों को बोरे में भरकर देवनारायण होंडा शोरूम पहुंचा जहां कर्मचारियों को सिक्के गिनने में घंटों लग गए। आखिरकार जब परिवार ने अपनी नई स्कूटी ली तो हर किसी की आंखों में खुशी और गर्व देखने लायक था। #ChhattisgarhNews #Jashpur #InspiringStory #KisanKiMehnat #PositiveNews #MotivationalStory