गिर्वा: ऋषभदेव थाना क्षेत्र के हाईवे पर बदमाशों ने बरसाए पत्थर, 8-10 वाहनों के कांच टूटे, एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरा
ऋषभदेव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर बदमाशों ने वाहनों पर पथराव कर दिया, जिससे 8–10 वाहनों के कांच टूट गए और एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया। रोडवेज बस सहित कई वाहन चपेट में आए, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है और अन्य की तलाश जारी है।