कटघोरा: हाथियों का आतंक जारी, पसान रेंज के सेमरहा में फसलों को किया तबाह, उचलेंगा में लोनर हाथी से हड़कंप
Katghora, Korba | Oct 16, 2025 वनमण्डल कटघोरा के पसान रेंज अंतर्गत सेमरहा ग्राम में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में करीब 54 हाथियों का झुंड लगातार सक्रिय है, जिसने बीती रात एक बार फिर ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर भारी नुकसान पहुंचाया। झुंड ने खेतों में लगी धान की फसल को पूरी तरह मटियामेट कर दिया, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है।