पटमदा: पटमदा के लावा में भारी बारिश से ढहा कच्चा मकान, परिवार हुआ बेघर
पटमदा के लावा गांव में अत्यंत ही गरीब परिवार से जुड़ी दो विधवा महिलाओं के कच्चे मकान बुधवार को ध्वस्त होने से उन लोग बेघर हो गए हैं। इस संबंध में भारती सहिस ने 4:30 बताया कि उनका खपरैल का कच्चा मकान भारी बारिश के कारण पहले से ही कमजोर हो चुका है और बुधवार को उसकी दीवार में अचानक दरार आने के बाद भू-धसान शुरू हो गया।