कटरा: विधायक निरंजन राय ने कटरा सीएचसी परिसर में हेल्थ ब्लॉक और पैथ लैब का किया शिलान्यास
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे में विधायक निरंजन राय ने हेल्थ ब्लॉक भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पैथ लैब का भी शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि पैथ लैब भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा। बताया कि अब मरीजों का कई प्रकार का जांच सीएचसी में किया जाएगा।