राजातालाब: वाराणसी के बाजार कालिका में बुलडोजर गरजा, हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप
वाराणसी के राजातालाब तहसील क्षेत्र के बाजार कालिका में सोमवार दोपहर 12बजे माहौल अचानक बदल गया। इलाके के लोग रोज़ की तरह अपने-अपने काम में लगे थे, तभी प्रशासनिक गाड़ियों का काफिला वहाँ पहुँचा।कुछ ही देर में बुलडोजर गर्जना करने लगे और अवैध बाउंड्री व पक्के निर्माणों को ध्वस्त करने का काम शुरू हो गया।