शाहपुरा: शाहपुरा में आतिशबाजी से लगी आग, नगरपालिका टीम ने तत्परता से पाया काबू, बड़ी घटना टली
दीपावली पर्व के मौके पर मंगलवार रात कोठी फील्ड रोड स्थित रामद्वारा के गेट नंबर 6 के अंदर आतिशबाजी के दौरान अचानक आग लगने की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि आसपास के क्षेत्र में लोग आतिशबाजी कर रहे थे, तभी एक चिंगारी उछलकर अंदर चली गई और वहाँ रखी सूखी घास व कचरे में आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में आग ने तेज़ी पकड़ ली, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।