इटावा: भरथना इलाके में चाय बनाते समय युवक गंभीर रूप से जलकर घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी है
Etawah, Etawah | Jun 22, 2025 भरथना इलाके में चाय बनाते सैन्य युवक जलकर गंभीर रूप से घायल हुए,रविवार शाम करीब 6 बजे आजाद रोड भरथना के रहने वाले युवक अनुज घर पर चाय बना रहे थे तभी चाय बनाते समय जलकर घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे है जहां पर डॉक्टर की देखरेख में इलाज जारी है मामले की जानकारी सम्बन्धित थाने को दे दी गई है।