एटा: ओंछा रोड़ गांव अचलपुर के समीप ई-रिक्शा पलटने से तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती, उपचार जारी
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में सोमवार की शाम गांव अचलपुर के समीप ई रिक्शा पलटने से 5 लोग घायल हो गए जिन्हें निजी वाहन से परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया जानकारी करने पर घायल संतोष पुत्र सुरेश उम्र कारी 42 वर्ष में बताया तो उनके बहनोई की की तेरहवी में सम्मिलित होकर सभी लोग जनपद मैनपुरी के ओंछा से वापस ई रिक्शा लौट रहे थे।