रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के जन्दाहा गांव निवासी चंद्रकला देवी पति रामचंद्र यादव ने गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा कांकर पुल के समीप गेहूं लगा खेत को जोत दिया है। मना करने पर मारपीट की गई और गले में करीब डेढ़ लाख मूल्य के सोने का चैन छीनने का आरोप लगाया है। खेत में लगे गेहूं की फसल जोत कर बर्बाद करने से करीब एक लाख रुपए का नुकसान आवेदन में बताया गया है ।