घाटोल: पंचाल समाज चोखरा खमेरा का संस्कार शिविर गायत्री शक्तिपीठ घाटोल में हुआ संपन्न
पंचाल समाज 14 चोखरा द्वारा प्रत्येक चोखरो में संस्कार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में खमेरा चोखरा का संस्कार शिविर घाटोल में गायत्री शक्ति पीठ पर मंगलवार को संपन्न हुआ। शाम 7 बजे मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 14 चोखरो के संस्कार प्रकोष्ठ प्रभारी राजेंद्र पंचाल सामलिया रहे। अध्यक्षता चोखरा अध्यक्ष कचरूलाल पंचाल द्वारा की गई।