बरेली: 7 जगहों पर पटाखा बाजार, करीब 700 दुकानें, फायर विभाग अलर्ट, इंतजाम दुरुस्त
दिवाली के त्यौहार को लेकर जहां बाजारों में रौनक है, वहीं आतिशबाजी को लेकर बच्चों व युवाओं में उत्साह है। बरेली में सात जगह समेत कस्बों में अस्थायी पटाखा बाजारों को अग्निशमन विभाग ने एनओसी दी है। जिले में करीब 400 दुकानें लगाई जानी हैं। कर्मियों की छुट्टी रद्द कर अधिकारी इंतजाम दुरुस्त करने में जुटे हैं।