झंडूता: नगर पंचायत के रद्द होने की खबरें अफवाह — SDM झंडूता अर्सिया शर्मा
नगर पंचायत के रद्द होने की खबरें पूरी तरह निराधार और अफवाह हैं। इस संबंध में कोई भी आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। यह जानकारी झंडूता की एसडीएम अर्शिया शर्मा ने दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर पंचायत के रद्द होने को लेकर सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों में फैल रही खबरों पर जनता विश्वास न करे।