भानपुरा: गांधीसागर अभयारण्य में पहला तितली सर्वेक्षण हुआ सम्पन्न
गांधीसागर अभयारण्य के अंतर्गत दिनांक 08 एवं 09 नवम्बर 2025 को वाइल्ड वारियर्स संस्था द्वारा प्रथम तितली सर्वेक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। यह सर्वेक्षण वनमंडलाधिकारी, सामान्य वनमंडल मंदसौर संजय रायखेरे के निर्देशन में तथा अधीक्षक अभयारण्य गांधीसागर अमित राठौर,श्री रायकवार एवं गेम रेंज (पश्चिम) श्री सेनानी के मार्गदर्शन में हुआ।