मानपुर: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बांधवगढ़ सहित मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में 1 दिसंबर से नाइट सफारी बंद
Manpur, Umaria | Nov 29, 2025 बांधवगढ़ सहित प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व मे अब नाइट सफारी नहीं हो सकेगी,PCCF(वन्य प्राणी)के द्वारा आदेश जारी कर फील्ड डायरेक्टर बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व सहित प्रदेश के सभी फील्ड डायरेक्टर को निर्देशित किया है कि 01 दिसंबर से नाइट सफारी बंद करें,जारी आदेश मे हवाला दिया गया है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के 17/11/2025 को जारी आदेश के परिपालन मे यह निर्णय लिया गया है।