सेवा नगर स्थित सुमेर सिंह के बाडे में रहने वाले कोचिंग संचालक महेंद्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना का पता उस समय लगा जब बच्चे कोचिंग क्लास पहुंचे कोचिंग क्लास का दरवाजा खोलते ही शिक्षक फांसी पर लटके दिखे इसके बाद बच्चों ने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी. घटना गुरुवार सुबह 8 बजे की बताई गई पता चला है कि शिक्षक ऑनलाइनगेम खेलते थे वह लाखोंकेकर्जे में थे