कुंडम: ग्राम करौंदी शनि मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक चालक ने 2 लोगों को टक्कर मारकर किया घायल, मामला दर्ज
लाल कुमार साहू नीवासी शहपुरा ने रविवार सुबह 10 बजे कुंडम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसका छोटा भाई प्रताप साहू और उसका दोस्त 4 अक्टूबर को मेडिकल से वापस बाइक में घर आ रहे थे।जहा करौंदी शनि मंदिर के आगे उन्हें एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।वही वह सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचा और दोनो अस्प्ताल में भर्ती किया।