बरही: गोरहर थाना क्षेत्र के बड़कीटांड में 35 हांथियों के आगमन से दशक में है ग्रामीण #jansamasya
बड़कीटांड में 35 हांथियों के आगमन से दशक में है ग्रामीण। बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार शाम 5:00 बजे लगभग 35 हाथियों का झुंड जीटी रोड स्थित बड़कीटांड़ मोड़ के समीप जंगल में डेरा डाले हुए है। झुंड ने खेतों में खड़ी धान की फसल को भारी नुकसान पहुँचाया है।