तमकुही राज: 70 वर्षीय महिला ने तमकुहीराज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कहा- साहब, मैं जीवित हूं, जिंदा महिला को मृत दिखाया गया
सेवरही ब्लॉक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। डुमरिया गांव की 70 वर्षीय भगमनिया देवी को सरकारी दस्तावेजों में मृत दिखाकर उनकी बृद्धा पेंशन रोक दी गई है। तमकुहीराज तहसील मुख्यालय पहुंचीं। भगमनिया देवी ने बताया कि गांव की राजनीति के कारण उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।