धार जिले के धरमपुरी में सरिए से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने वाले 3 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धार में एसपी कार्यलय पर एसपी मयंक अवस्थी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले में सलमान पिता झितरिया पंवार निवासी चिकापुटी, सुरेश पिता केरु बामनिया निवासी ग्राम अखाडा और इकबाल पिता कलसिंग बघेल चिकापुटी को गिरफ्तार किया।