मेराल प्रखंड के हासनदाग के जेपीएस ग्राउंड पर विकास 22 वर्ष से चल रहे एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को हासनदाग बनाम मेराल क्रिकेट क्लब टीम के बीच खेला गया। जिसमें मेराल क्रिकेट क्लब की टीम ने 32 रन से मैच को जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। हासनदाग की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए मेराल की टीम को आमंत्रित किया। निर्धारित 12 ओवर में मेराल की