बांदा: बलदू का पुरवा में मामूली झगड़े पर परिवार के तीन लोगों ने महिला को मारपीट कर किया घायल
Banda, Banda | Jun 3, 2025 बांदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलदू का पुरवा में मामूली झगड़े पर जेठ जेठानी व जेठ के बेटे ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल महिला के परिजनों नें संबंधित पुलिस को सूचना दी है। और परिजनों नें घायल महिला को बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल महिला बांदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलदू का पुरवा की निवासी है।