भानुप्रतापपुर: अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो वाहन भानुप्रतापपुर के स्वागत गेट से टकराया, 7 लोग हुए घायल
भानुप्रतापपुर में कांकेर मार्ग स्थित बसंत नगर के पास एक स्कॉर्पियो वाहन के चालक को झपकी आ जाने से अनियंत्रित होकर स्वागत गेट में टकरा गया।बताया जा रहा है कि सभी एक ही परिवार के हैं।तो रतनपुर बासाझार गांव के रहने वाले हैं। जो नारायणपुर अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे वाहन चालक को झपकी आ जाने से दुर्घटना हुई। जिसमें ससवार सात लोग घायल हो गए।